“प्रेम का रंग घूमर रास गरबा के संग”
रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ऐलिगेंस एव रोटरी क्लब ऑफ ग्रेटर नवकार ज्वैलर्स, अष्टविनायक रियलिटी के सौजन्य से 25 सितंबर गुरुवार को वीआईपी रोड स्थित ओमाया गार्डन बैंक्विट हॉल में भव्य घूमर रास गरबा का आयोजन किया गया।
सुप्रसिद्ध गायिका नंदनी त्यागी (जयपुर )और अनुज चितलंगिया ने माता रानी को गरबा करके रिझाया और देर रात गरबा का आनंद लिया, जिसमें शहर के कोने-कोने से लोगों ने हिस्सा लिया।
रोटरी ग्रेटर के अध्यक्ष राॅट रितेश जिंदल एवं सेक्रेटरी राॅट प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि क्लब के सदस्यों ने इस आयोजन पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं सब परिवार गरबा का आनंद लिया।
ऐलिगेंस अध्यक्ष राॅट नीरू अग्रवाल एवं सचिव राॅट तनुश्री अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में हमने स्पेशल बैंड और गरबा ट्रूप को बुलवाया था।
ग्रेटर के प्रोग्राम चेयर पर्सन रॉट अजय तिवारी ने बताया कि शहर की सभी प्रसिद्ध हस्तियां एवं सिलेब्रिटीज को आमंत्रित किया गया था।
आयोजकों के द्वारा बेस्ट गरबा किंग, क्वीन, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट ग्रुप और कई तरह के पुरस्कार प्रतिभागियों को दिए गए।
ऐलिगेंस की चेयरपर्सन रॉट शिवानी मिश्रा ने बताया कि गरबा कार्यक्रम के लिए क्लब की सभी सदस्यों ने खूब मेहनत की और कार्यक्रम को सफल बनाया।
