थाना उरला दिनांक 12.09.2025 हथियार लहराने वाले आरोपीयो को किया गया गिरफतार। आरोपीयो के कब्जे से 02 नग लोहे का बडा तलवार किया गया जप्त। थाना उरला में धारा 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर की गई कार्यवाही संक्षिप्त विवरण- उरला पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में अवैध हथियार लहराकर लोगों को आतंकित कर रहे है की सुचना पर अलग-अलग टीम बनाकर सुचना तस्दीक कर रेड कार्यवाही किया गया जिसमें आरोपीगण 01 शंकर धृतलहरे पिता स्व. संतु धृतलहरे उम्र 22 साल साकिन सतनाम चैक उरला थाना उरला जिला रायपुर. 02 सुमित वर्मा पिता राधे श्याम वर्मा उम्र 20 साल साकिन साई नगर बाजार चैक उरला थाना उरला जिला रायपुर के कब्जे से 01-01 नग लोहे का बडा तलवार घेराबंदी कर पकड़कर जप्ती कर उक्त आरोपियों के विरूद्व क्रमशः अपराध क्र 307/25 धारा 25,27 आम्र्स एक्ट, अपराध क्र 308/25 धारा 25,27 आम्र्स का प्रकरण दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है नाम आरोपीगण 01 शंकर धृतलहरे पिता स्व. संतु धृतलहरे उम्र 22 साल साकिन सतनाम चैक उरला थाना उरला जिला रायपुर. 02 सुमित वर्मा पिता राधे श्याम वर्मा उम्र 20 साल साकिन साई नगर बाजार चैक उरला थाना उरला जिला रायपुरजप्त सम्पत्ति 02 नग लोहे का बडा तलवार
