*जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग राजनंदगांव मैं एक दिवसीय उपभोक्ता साक्षरता शिविर*
*जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग (जिला उपभोक्ता फोरम) राजनादगांव के तत्वाधान में आयोजित उपभोक्ता साक्षरता शिविर डोंगरगांव में अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के राष्ट्रीय महासचिव श्री चितरंजन कुमार पर्वत जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री खुलेश वर्मा जी के निर्देश पर संगठन की ओर से श्री शैलेष चौधरी प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष श्री दिलीप शर्मा शामिल हुए।कार्यक्रम में फोरम के माननीय अध्यक्ष श्री प्रशांत कुंडू सर जी, सदस्य श्री आनंद वर्गिस सर जी, डोंगरगांव अनुविभागीय अधिकारी SDM श्री चंद्रकांत जी, जनपद अध्यक्षा श्रीमती पड़ौती जी मौजूद रहे।माननीय अध्यक्ष श्री प्रशांत कुंडू सर जी एवं सदस्य श्री आनंद वर्गिस सर जी ने फोरम के कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया ई जागृति के माध्यम से घर बैठे बिना न्यायालय आए केस दायर कर 6 माह में न्याय पाने की बात कही। बहुत से केस के उदाहरण के माध्यम से आम लोगों को सरलता से पीड़ित उपभोक्ता कैसे न्याय पाए इस विषय को बारीकी से समझाया।आम लोग, जन प्रतिनिधि एवं पत्रकार साथियों ने भी जागरूकता अभियान को लेकर खुशी जाहिर किए एवं उपभोक्ता से सम्बंधित बहुत से मामले पर सवाल पूछे जिस पर माननीय अध्यक्ष एवं सदस्य महोदय ने सटीक मार्गदर्शन दिए।संगठन के डोंगरगांव के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
