दिनांक:- 08/09/2025
👉 थाना खरोरा पुलिस द्वारा अवैध रूप से रखे स्टीनलेस स्टील कत्तानुमा चाकू के साथ आरोपी किशन पुरानिक को किया गया गिरफ्तार
👉 आरोपी के कब्जे से स्टीनलेस स्टील का धारदार कत्तानुमा चाकू किया गया जप्त
👉 थाना खरोरा जिला-रायपुर
👉 अप.क्र.620/25 धारा:- 25 आर्म्स एक्ट
नाम पता आरोपी:-
किशन कुमार सतनामी (पुरानिक) पिता नंदकुमार पुरानिक उम्र 23 साल साकिन खरोरा वार्ड क्रमांक 07 गढ़रिया पारा थाना खरोरा जिला रायपुर
जप्त मशरुका:-
स्टीनलेस स्टील का धारदार कत्तानुमा चाकू
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डां. लाल उमेंद सिंह के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में में थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व में आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया है*
विवरण:- इस प्रकार है कि आज दिनांक 08/09/2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम खरोरा निवासी किशन कुमार सतनामी नामक व्यक्ति ग्राम खरोरा पुराना थाना के पास आम रोड में कत्तानुमा चाकू रखा हुआ है सूचना तस्दीक हेतू थाना खरोरा पुलिस पार्टी मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे जहां आरोपी किशन कुमार पुरानिक को अवैध रूप से स्टीनलेस स्टील का कत्तानुमा धारदार चाकू रखे हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी को चाकू रखने के संबंध में कागजात पेश करने नोटिस दिया गया जो कोई दस्तावेज पेश नही करने पर आरोपी के कब्जे से एक स्टीनलेस स्टील का धारदार कत्तानुमा चाकू गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।आरोपी के विरूध्द अपराध घटित करना पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से मौके पर विधिवत् गिरफ्तार गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को देकर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
किशन कुमार सतनामी (पुरानिक) पिता नंदकुमार पुरानिक उम्र 23 साल साकिन खरोरा वार्ड क्रमांक 07 गढ़रिया पारा थाना खरोरा जिला रायपुर
