थाना खमतराई क्षेत्रान्तर्गत सट्टा खिलाते एक महिला आरोपी सहित 01 आरोपी गिरफ्तार!

Spread the love

**रायपुर पुलिस*

*दिनांक 04.09.25 थाना खमतराई क्षेत्रान्तर्गत सट्टा खिलाते एक महिला आरोपी सहित 01 आरोपी गिरफ्तार

सटोरिया के कब्जे से सट्टा पट्टी की पर्ची एवं नगदी रकम 2000/- रूपये जप्त आरोपीगणों द्वारा सट्टा-पट्टी की पर्ची में लिखा रहा अंको के माध्यम से रूपये पैसे का दाव।#**पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री अमरेश मिश्रा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को जुआ/सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।*इसी तारतम्य में दिनांक 04.09.25 को थाना खमतराई पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि खमतराई बाजार के पास एक महिला पर्ची में सट्टा खिला रही है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना खमतराई पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही व घेराबंदी कर 01 सटोरी महिला को पकड़ा गया जो अपना नाम सुभद्रा उर्फ ज्योति पिता बालेश्वर नाग उम्र 23 वर्ष स्थायी पता टिटलागढ़ गुमची तारा थाना टिटलागढ़ (उड़िसा) हाल पता-डब्ल्यूआरएस कालोनी खमतराई बतायी जिसे गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा पट्टी में अंको का लिखा पर्ची एवं नगदी रकम 900/- रूपये जप्त किया गया। आरोपियां के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 1009/25 धारा छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 का अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।इसी प्रकार थाना खमतराई पुलिस को सूचना प्राप्त हुई भनपुरी रोड़ के पास एक व्यक्ति पर्ची में सट्टा खिला रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना खमतराई पुलिस टीम टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही व घेराबंदी कर 01 सटोरी व्यक्ति को पकड़ा गया जो अपना नाम निताई विश्वास पिता कालीपदो उम्र 40 वर्ष साकिन शिव मंदिर के पीछे डब्ल्यूआरएस कालोनी खमतराई बताया जिसे गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा पट्टी में अंको का लिखा पर्ची एवं नगदी रकम 1100/- रूपये जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 1010/25 धारा छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 का अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।*गिरफ्तार आरोपीगण* – *01. नाम सुभद्रा उर्फ ज्योति पिता बालेश्वर नाग उम्र 23 वर्ष स्थायी पता टिटलागढ़ गुमची तारा थाना टिटलागढ़ (उड़िसा) हाल पता-डब्ल्यूआरएस कालोनी खमतराई।* *02. निताई विश्वास पिता कालीपदो उम्र 40 वर्ष साकिन शिव मंदिर के पीछे डब्ल्यूआरएस कालोनी खमतराई*

Leave a Comment